Penny Stock का नाम आपने बहुत बार सुना होगा जब भी Stock Market में नए लोग आते हैं तो Penny Stock के पीछे भागते हैं. क्योंकि इन्हें ऐसा लगता है कि यह बहुत सस्ते दाम में मिल रहे हैं बल्कि ऐसा कुछ भी नहीं होता क्योंकि उन्हें कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन और PE रेशों इसके बारे में कुछ भी पता नहीं होता
Penny Stock Kya Hota Hai
भारतीय बाजार में जिस Share की प्राइस साधारण 20₹ से कम होती है. उसे Penny Stock के नाम से जाना जाता है. यानी कम कीमत वाले Share को Penny Stock कहते हैं.
क्या Penny Stock मैं निवेश करना सही है
वैसे तो ईस बात पर 100% जवाब देना मुश्किल है. आपने एक बात अक्सर सुनी होगी चले तो चाँद तक नहीं तो श्याम तक उसी प्रकार पेनी स्टॉक होते है. अगर कोई स्टॉक अच्छे से चल पडा तो वो आपको बहोत अछे रिटर्न देके जाएगा ओर अगर वो नहीं चल तो आपके पैसे डूबने के चनकेस भी होते है.ईस प्रकार Penny Stock में ज्यादा रिस्क होती है। ओर जो भी लोग stock Market नए आते है उन्हे Technical ओर Fundamental ओर बाकी चीजों का experience नहीं होता इसीलिए हम उन्हे पेनी स्टॉक्स से दूर रहने के लिए कहते है.
Penny Stock खरीदते वक्त क्या देखे
दोस्तों आगर आपको Penny Stock खरदना ही है तो आप कुछ अनैलिसिस करके उसे खरीद सकते हो Penny Stock खरीदने में रिस्क तो है पर आप इससे उस रिस्क को काम कर सकते हो.
ये बाते नॉर्मल Share पे भी लागू होती है. इन बातों को ध्यान में रखकर आप दूसरे शारेस का भी अनलिसिस कर सकते हो.
Penny Stock खरीदते वक्त दोस्तों सबसे पहले आपको ही देखना है की कंपनी ऑलरेडी कम दाम में लिस्ट हुई है या फिर कंपनी में आए कुछ प्रॉब्लम यानी प्रॉफिट और अन्य फैक्टर उसके वजह से कंपनी का दाम कम हो गया है.
यह चीज बहुत मायने रखती है अगर कंपनी पहले ज्यादा भाव पर थी और अब वही कंपनी का शेयर बहुत ही कम दाम में मिल रहा है तो इसका मतलब कंपनी का दिवालिया होने वाला है ऐसे कंपनी से दूर ही रहे.
यहां पर ऑपरेटर गेम बहुत ज्यादा होता है वह उनके हिसाब से शेयर प्राइस को कम और ज्यादा करते हैं. और हमारे जैसे इन्वेस्टर उसमें फस जाते हैं .
बहुत सी कंपनियां ऑलरेडी स्मॉल स्केल यानी छोटी होती है उसके वजह से उनका शेयर प्राइस बहुत कम होता है. इसलिए इस कंपनी के बिजनेस मॉडल के हिसाब से इसका बिजनेस अच्छा होगा तो इसके शेयर प्राइस में आने वाले कुछ दिनों में बढ़ोतरी होने के चांसेस बहुत ज्यादा रहते हैं आप ऐसे Share को चुन सकते हो
आप जिस भी Share या Penny Stock में निवेश करने वाले हो उसका पुराना ग्राफ और परफॉर्मेंस कैसा रहा है यह देखना भी बहुत जरूरी होता है. इसका मतलब ऐसा नहीं की जैसा उसने पहले किया है वैसा आगे भी करेगा इसके लिए उसे कंपनी का प्रॉफिट भी महत्वपूर्ण होता है.
पुराने ग्राफ या परफॉर्मेंस से आपको एक अंदाजा मिल जाता है कि आगे जाकर यह कैसा परफॉर्म कर सकता है.
Volume :- आप जो भी Penny Stock खरीदते हो उसमें खरीदने और बेचने वालों की संख्या कितनी है इसकी भी जांच कर ले क्योंकि बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है
Circuit :- Penny Stock इन स्टॉक लेते वक्त उसके सर्किट लेवल के भी जांच कर ले या नहीं इसको कितने परसेंट का सर्किट लगता है और लगता भी है तो एक कितने दिन तक रहता है इससे आपको कब प्रॉफिट बुक करना है यानी शेर को कब बीच के उसे बाहर निकलना है इसका अंदाजा आ जाएगा.
उसी के साथ-साथ आप कंपनी के कर्ज की स्थिति और उसकी बैलेंस शीट की जांच कर ले. यह सब चीज देखना आपको बहुत ही मुश्किल लग रही होगी पर मैं आपको इसका एक सॉल्यूशन देता हूं.
आप सभी चीज एक ही वेबसाइट पर देख सकते हो इससे आपको हर एक चीज बार-बार सर्च करने की जरूरत नहीं है www.screener.in इस वेबसाइट पर आपको बहुत सी बातें पता चल जाएगी जैसे की प्रॉफिट लॉस स्टेटमेंट क्वार्टरली रिजल्ट बैलेंस शीट etc .
Penny Stock Mein निवेश की सलाह
दोस्तों जब भी आप Penny Stock में निवेश करोगे तब आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना है आपको उतनी ही राशी वहा निवेश करनी है जितनी की आप खो भी दो तो आपको उससे कुछ फरक नहीं पड़ने वाला.
अगर आपको किसी स्टॉक में प्रॉफ़िट हो गया हो तो आप उसमें से कुछ हिस्सा Penny Stock में लगा सकते हो. बाकी आप पर निर्भर है की आप कितने राशि की रिस्क ले सकते हो. क्योंकि इसमे आपको रिवार्ड भी उसी प्रकार मिलेगा.
Persnol Opinion
जब भी आप Penny Stock या किसी Share में निवेश करते हो तो वो share या Penny Stock अपने 52 Week High पर तो नहीं है इसके बारे में जानकारी ले ले कई बार मार्केट का Uptrend होने की वजह से बहोतसे Stock तेजी में रहते हैं.
और इस समय बहुत से लोग शेयर्स बाय कर लेते हैं. यानि आप उस शेयर को टॉप पर बाय करोगे तो बहुत ही कम संभावना है कि आने वाले कुछ दिनों में वो Stock उस लेवल को तोड़कर ऊपर की ओर जाए. कई बार ऐसी स्थिति में कई सालों तक वह Share उस लेवल तक नहीं पहुंच पाता इसलिए इस बात का हमेशा ख्याल रखें.
FAQ
क्या Penny Stock में निवेश करना चाहिए
अगर आपको लगता है की आगे जाकर इसमें अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा है तो आप इसमें बहुत ही कम राशि में निवेश कर सकते हो क्योंकि अगर Penny Stock चल जाते हैं तो वह बहुत अच्छा रिटर्न देते हैं
Penny Stock मैं कितने पैसे निवेश करने चाहिए
Penny Stock मे रिस्क ज्यादा होने की वजह से यहा आप उतने ही पैसे से निवेश करें जीतने की आप आप खो भी दो तो आपको कुछ फर्क नहीं पड़ेगा यानी यह पूरी तरह आपके ऊपर डिपेंड होता है कि आप कितने पैसों की रिस्क ले सकते हो.
Conclusion
Circuit क्या होता है ?
दोस्तों आपने बहुत बार सर्किट का नाम सुना होगा सर्किट यानी वह नहीं जो आप सोच रहे हो हां अगर आप शेयर मार्केट के सर्किट के बारे में सोच रहे हो तो आप बराबर हो. शेयर मार्केट में अपर सर्किट और लोअर सर्किट की बात हमेशा चलाते रहती है.
हर एक शेर की एक सर्किट लेवल होती है उस सर्किट लेवल के ऊपर शेयर एक दिन में जा नहीं सकता एक तो ऊपर की तरफ या फिर नीचे की तरफ. उसे लेवल के ऊपर या नीचे वह शेर उसे दिन में जा नहीं सकता वह एक ही लेवल पर रहता है उसे सर्किट कहते हैं
Volume क्या होता है
यानी खरीदने और बेचने वालों की संख्या कितनी है उसे वॉल्यूम कहते हैं .वॉल्यूम के जरिए आप उसे स्टॉक की डिमांड और सप्लाई कितनी है इसकी जानकारी ले सकते हो. डिमांड और सप्लाई के बजे से ही टॉक में तेजी और मंन्दी आती है.
52 week High
किसी stock का पूरे 52 हपते मे से सबसे ज्यादा बढ़ी हुई कीमत को 52 Week High कहते है
52 Week Low
ये पूरा 52 Week Low के उल्टा होता है .किसी stock का पूरे 52 हपते मे से सबसे ज्यादा घटी हुई कीमत को 52 Week Low कहते है.
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको पेनी स्टॉक के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी उसी के साथ-साथ जो भी टॉपिक शॉर्ट में कवर किए हैं उसके बारे में हम आने वाले दिनों में ओर डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करेंगे धन्यवाद .