Share market kaise sikhe

Share market kaise sikhe


Share market kaise sikhe

जब भी Share Market सीखने की बात आती है तो बहोत लोग कन्फ्यूज़ हो जाते है की स्टार्ट कहा से करे.  ये बहोत लोगों के मन मे सवाल आता है की Share market kaise sikhe इस चक्कर में वो अपनी journey अधूरी रह जाती है ओर वो स्टार्ट ही नहीं कर पाते. 


शेयर मार्केट सीखने के बहोत से कोर्स है पर जब बात Free में सीखने की आती है तो सही ओर पूरी जानकारी मिलना मुश्किल हो जाता है. 


तो आज हम उसी विषय बात करेंगे ओर आपको अपनी share Market की journey स्टार्ट करने में लगने वाली बहोतसी बाते इस टॉपिक में कवर करेंगे.

Share Market से जुड़ी basic बाते सीखे


Share market कैसे काम करता है
nifty or sensex क्या है
broker क्या होता है
demat account क्या होता है
share का भाव कैसे काम ज्यादा होता है
stock exchange क्या है
share market  से जुड़े जानकारी धीरे धीरे लेते रहे

 Open Demat Account

दोस्तों यह आपको invest शुरू नहीं करना है सिर्फ आपको अपना Demat अकाउंट खुलवाना है अभी आपने बेसिक knowledge के साथ साथ आभी आपको ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म समजना है वो कैसे काम करता है.


इसमें आपको nifty sensex ओर अन्य इंडेक्स के साथ अपने watchlist में कुछ shares ऐड कर लेने है. इससे आपको डेली होने वाले बाजार के उतार चढ़ाव के बारे मे पता चल जाएगा .

उसीके साथ आप अपने ट्रैडिंग अकाउंट से पूरी तरह परिचित हो जाओगे ओर आपका knowledge भी बढ़ेगा.

Zerodha Varsity

Zerodha Versity जो भी zerodha प्लेटफॉर्म उसे करते है उनके लिए Zerodha Versity App का use करे जो की zerodha platform के साथ मार्केट सीखने में आपको काफी मदत करेगा .

इसमें आपको english ओर हिन्दी दोनों भाषा में जानकारी दी गई है. ईसके लिए आपको Zerodha में Demat अकाउंट होना चाहिए अगर आपको Zerodha में Demat Account कैसे बनाते है ये पता नहीं तो आप हमारे How To Open Demat Account पेज पर जाकर उसकी जानकारी ले सकते है .



Technical or Fundamental

Technical ओर Fundamental अनलिसिस के बारे में जानकारी ले. इसमे आपको ट्रैडिंग चार्ट पटर्न ओर Specific कोई भी एक शेयर को चॉइस करना है उर उसके चार्ट पटर्न फन्डमेनल यानि कंपनी के बैलन्स शीट मार्केट कैपिटलिज़ैशन बिसनेस्स मोडेल इन सब बारे में जानकारी लेना सीखना है.

ध्यान रहे शूरवात में आपको ये थोड़ा आसान नहीं होगा पर आपको एक बार ये जाएगा तो आप आसानी से शेयर सिलेक्ट करने मे माहिर हो सकते हो.

Market ओर share का Trend

आपको मार्केट ओर share का ट्रेंड सीखना होगा. मार्केट में 3 तरह के ट्रेंड होते है.

1 अपट्रेन्ड :- इसमे मार्केट धीरे धीरे ऊपर की ओर जाता है इसे हम मार्केट या शेयर का उपट्रेन्ड कहते है
2 डाउनट्रेंड :- इसमें मार्केट धीरे धीरे नीचे जाता है.
३ साइडवेस :- इसमे मार्केट या शेयर एक ही जग यानि बहोत दिनों तक राहता है.

इस प्रकार आपको ट्रेंड पहचना आना चाहिए. हम आने वाले टोपिक्स में सभी बाते कवर करेंगे जो की आपको बहोत काम आएंगी.

सपोर्ट ओर registance क्या होता है उनकी जानकारी लेना शुरू करे उसीके साथ उनको पहचाना सीखे.



Risk Management

रिस्क manage करना सीखे रिस्क मैनिज्मन्ट यानि आप कितने रिस्क पर कितना प्रॉफ़िट बुक कर सकते हो इसकी मैनेजमेंट करना.

मान लीजिए की आपके पास निवेश करने के लिए 5000 है तो आप उसपे कितना लॉस ले सकते हो ओर अगर प्रॉफ़िट होगा तो कितना प्रॉफ़िट होगा ईस सभी का मैनिज्मन्ट करके ही निवेश करे.

आप जो पैसे लगा रहे हो वो कम से कम 6 महीने से लेकर 1 साल तक उसकी आपको जरूरत नहीं होगी उतनी ही राशि लगाए. निवेश करते वक्त अपने पूरी राशि ना लगाए. रिस्क रिवार्ड ratio को फॉलो करे.

जैसे की 1/3 यानि आप अगर 1 रुपये का रिस्क लेते हो तब आप कम से कम उसमे 3 rs का प्रॉफ़िट की संमभावना हो तभी आप उस stock में निवेश करे. अगर आप लंबे समय तक रखना चाहते हो तो उस शेयर का डीटेल अनैलिसिस करे.

Dont Start with Penny Stock

जब भी नए निवेशक stock market मे आते है तब उन्हे कम रुपये वाले यानि उन्हे stock market की भाषा में penny stock कहते है. इसमें उनको बहोत रुचि होती है.

क्योंकि इसमें आपको investment कम भी हो तो भी आप शेयर खरीद सकते है पर इसमें रिस्क बहोत ज्यादा होती है.

इनमे circuit लगने के चांस बहोत ज्यादा रहते है अगर गलत जगह इन्हे खरीद लिया तो सालों साल पैसे बढ़ते नहीं ओर अपनी इनवेस्टमेंट लॉस में चली जाती है इसलिए कुछ सालों की Study के बाद ही इनमे पैसे लगाए या फिर उस शेयर की पूरी जानकारी ले.

Future option से दूर रहे

बहोत से नए लोग youtube पे लोगों का प्रॉफ़िट देख कर ओर जल्दी पैसा कमाने के लिए फ्यूचर ओर ऑप्शन स्टार्ट कर देते है.
हा ये बात सही है की इसमें पैसा है पर वह तक पोहचने में आपको पहले बेसिक जानकारी के साथ experience होना भी जरूरी है. हाल ही मे हुए सर्वे के हिस्साब से 10 में से 9 लोग पिछले साल 1 लाख से ज्यादा पैसे Future option में गवा चुके है.ओर यहा आपका पैसा 0 तक हो सकता है यानि ये बहोत ज्यादा रिस्की है. इसलिए समज़दारी इसीमें है की पहले Stock Market को अच्छे से सीखे बादमे जैसे जैसे experience बढ़ेगा वैसे वैसे आप बाकी चीजों में बी इन्टरेस्ट ले.

Start Jouney With Minimum Investment

अब दोस्तों आप सभी चीजों को अच्छे से समज आने के बाद अपना पहला कदम stock market में रखने के लिए तयार हो.बहोत लोग ज्यादा अमाउन्ट के साथ मार्केट की शुरुवात करते है इससे अगर स्टॉक अच्छा रहा तो ठीक नहीं तो रिस्क बढ़ जाती है .

क्योंकि शुरुवात में आपका market को देखने का नजरिया ही आपको लंबें समय तक मार्केट के प्रति आपका विश्वास बढ़ाने में काम आता है. अगर वहापेही आपको लॉस हो गया तो आप मार्केट से बाहर निकाल जाओगे .

आप ज्यादा पैसे के साथ भी निवेश कर सकते है आपको कम अमाउन्ट के साथ इनवेस्टमेंट स्टार्ट करनी है. जिसे की आपका बाजार के प्रति कान्फिडन्स ओर knowledge आने वाले कुछ सालों में बढ़ती जाएगी ओर आपकी रिस्क भी काम रहेगी.

जैसे जैसे आप market mein पुराने होते जाओगे तब तक आपकी इनवेस्टमेंट ओर Knwoledge भी अपने आप बढ़ती जाएगी.

FAQ Freqently Asked Question

क्या 500 से 1000 rs से इनवेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते है ?

हा शुरुवात में आपको कम 500 या 1000 से भी आप इनवेस्टमेंट कर सकते है. कम शेयर खरीदकर आप उसमे sip जैसे धीरे धीरे इनवेस्टमेंट बढ़ सकते है.

Share market सीखने में कितना टाइम लगता है .

share market पूरी तरह प्रैक्टिकल base पर बना है जब आप आपकी jorny स्टार्ट करते हो तो धीरे धीरे आपको अपने आप अपनी कमिया समाज आएगी. इसलिए ये पूर्णतः अपने आप पे डेपेनड़ करता है की आप इसमें आपका कितना समय देते हो ओर कितना कपैसिटी से आप समजते हो.

share Market sikhne के लिए कोई डिग्री चाहिए क्या ?

Share मार्केट सीखने के लिए अभी तक ऐसा कोई नियम नहीं बनाया गया सिर्फ आपको पढ़ना लिखना आना चाहिए





Leave a Comment