How to Open Demat Account नए इन्वेस्टर जो कि Stock Market में इन्वेस्ट करना चाहते हैं वह कंफ्यूज हो जाते हैं कि कहां पर Demat Account ओपन करें. तो इसके लिए हमें कुछ चीजे उस ब्रोकर में देखनी होगी जैसे कि उनका brokerage कितना है विश्वास रखने योग्य है या नहीं ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म समझने में आसान है या नहीं.
जिस ब्रोकर के साथ आप Demat एंड Trading अकाउंट खुलवा रहे हैं वह Geniun है या नहीं जिस प्लेटफार्म में आप इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग करेंगे वह समझने में simple हो तो बेसिकली डिमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट को हम दो टाइप के ब्रोकर से ओपन कर सकते हैं
फुल सर्विस ब्रोकर एंड डिस्काउंट ब्रोकर
फुल सर्विस ब्रोकर :-
फुल सर्विस ब्रोकर इस टाइप के के ब्रोकर आपको एडिशनल फैसेलिटीज प्रोवाइड करते हैं जैसे की कौन सी स्टॉक खरीदनी चाहिए शॉर्ट टर्म टारगेट क्या है लॉन्ग टर्म टारगेट क्या है उसके अलावा अपना पोर्टफोलियो अपडेट मार्जिन लोन ईटीसी रिटायरमेंट प्लानिंग इस जैसी सुविधा फुल सर्विस ब्रोकर में प्रोवाइड की जाती है इसलिए इसका चार्ज भी ज्यादा होता है.
डिस्काउंट ब्रोकर :-
डिस्काउंट ब्रोकर इस टाइप के ब्रोकर आपको सभी सुविधा प्रोवाइड करते हैं.सिर्फ इसमें आपको किसी भी प्रकार के टिप्स एडवाइजरी नहीं दी जाती. इन ब्रोकर का चार्ज फुल सर्विस ब्रोकर की तुलना में बहुत कम होता है. इसलिए ज्यादातर लोग डिस्काउंट ब्रोकर के साथ अपना डिमैट अकाउंट खोलते हैं.
तो चलिए जानते हैं कि इंडिया के टॉप ५ डिस्काउंट ब्रोकर में से एक Zerodha में Demat अकाउंट online कैसे खोलते है .इसके लिए आपको सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो की हम बताने वाले है.
How to Open Demat Account in Zerodha
सबसे पहले zerodha के वेबसाइट पर जाना है.
आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस ओपन होगा यहाँ आपको अपना आधार कार्ड और बैंक को लिंक जो मोबाइल नंबर है वो डालना होगा .मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पे जो OTP आएगा उसको आपने Fill करना होगा .
open Demat Account in Zerodha To Clicke Here
Account Opening fee
कंटिन्यू करने के बाद में आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा जो की पेमेंट का पेज है. वहां पर आपको को दिए गए स्क्रीनशॉट के जरिए जो जानकारी दी है उसी को फॉलो करते हुए चलना है अगर आप कमोडिटी में भी ट्रेड करना चाहते हो तो उसको आप टिक कर सकते हो.
उसके अलग से ₹100 लगते हैं यानी कि आपको टोटल ₹300 पेड़ करने होते हैं. तो हम फिलहाल कमोडिटी ऑप्शन को छोड़ देते हैं. इसलिए हमें ₹200 ही पेड़ करने पड़ेंगे और आगे बढ़ते हैं. डिटेल फील होने के बाद में आपको अपना यूपीआई आईडी डालना होगा . और पे एंड कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा.
उसके बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन होगा. आपको अपने upi app पर request को accept करना होगा.
पेमेंट होने के बाद आपको इस तरह का मैसेज शो होगा आपको अपने पेज पर बने रहना है .
अब आपको अपना kyc करने के लिए continue to DigiLocker पर click करना है।
Aadhaar Kyc
Connect To Digilocker Account
अब इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा .ओर next पर क्लिक करना है .
यहा आपको आपके आधार कार्ड लिंक मोबाईल पे जो otp आएगा उसे डालना होगा. आपको पर्मिशन का message शो होगा आपको उसे allow करना है. अब आपके सामने प्रोफाइल का पेज ओपन होगा यह आपको अपनी जानकारी भरणी होगी.
Profile Details
सबसे पहले आपको आप शादीशुदा हो या single हो उसपे क्लिक करना है . बदमे आपको आपके पिता का पहला नाम बादमे सरनेम डालना है . उसके बाद आपके मा का नाम ओर सरनेम डालना होगा.
अब आपको इस background सेक्शन में आपका वार्षिक उत्पन्न कितना है उसके बाद आपको ट्रैडिंग का कितना experience है अगर नए हो तो new को कर लीजिए. बादमें commodity trade classification में आप other सिलेक्ट कर सकते हो.
उसके बाद आपका एजुकेशन क्या है उसकी जानकारी डालनी है यह . अब नीचे आपको पुछा जाएगा की आप पॉलिटिकली किसी पार्टी से जुड़े हो या नहीं तो आप यहा फिल करे. बाद में right साइड में continue पे क्लिक करना है . उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी फिल करनी है.
जानकारी फिल करने के बादमें आपको सभी जग टिक करना होगा उसके बाद आपको continue पर क्लिक कर देना है.
बादमे आपके सामने कैमरा का पेज ओपन होगा जहा आपको अपने कैमरा में ऊपर दिए गए फोटो के हिसाब से फोटो निकालना होगा. उसके बाद कन्फॉर्म पर क्लिक करना है
Documents Upload
यहा आपको अपना कैन्सल चेक या बैंक statement अपलोड करना है. उसके बाद अगर आप future or option मे trade करना चाहते हो तो आपको इंन्कमं प्रूफ भी अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी
उसके बाद आपको अन्य साइन ओर pan कार्ड का स्कैन फोटो अपलोड करना होगा. उसके बाद continue पर क्लिक करना होगा . जिसके पास मोबाईल होगा वो cam स्कैनर एप का उपयोग कर के फोटो अपलोड का सकते है
ये प्रोसेस होने के बाद आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने है वो बहोत जरूरी है जो की last स्टेप्स है
Nsdl esignature
ऊपर दिये गए पेज ओपन होने के बाद आपको esign पर क्लिक करना है.
यह आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा ओर आपके मोबाईल number पे जो otp आएगा वो आपको फिल करना होगा अगर आपका digilocker पर अकाउंट नही होगा तो नीचे click here to generate Virtual Id का ऑप्शन है यह से आप virtual id बना लेना .
उसके बाद वो ईसके ऊपर डालके आपको send otp पर click करना है. इस प्रकार आप पूरा प्रोसेस करके demat अकाउंट बना सकते हो. आपको 24 से 48 घंटे में यूजर id मिल जाएगा आपको बस पासवर्ड generate करना है ओर जो Tpin आएगा उसे संभाल के रखना है.
वो शेर बेचने के वक्त काम आता है. अगर आपको ऊपर दिए गए इनफार्मेशन के अलावा भी कुछ दिक्कत आती है तो आप कान्टैक्ट us पेज पर आपकी सहायत हेतु मैसेज कर सकते है ।