how to apply for ipo in zerodhaआजकल हर किसी को IPO के बारे में पता होता है जो भी नये लोग शेयर मार्केट में आते है उसमे से बहोत सारे लोग ज्यादातार IPO Apply कारना पसंद करते है.
क्यूकी इसमे IPO लिस्टिंग में अच्छा मुनाफा मिलता है। उसीके साथ इसमे IPO अलोट नहीं भी हुआ तो पैसे फिरसे अकाउंट में या जाते है.
बस कुछ दिनों के लिए आपके पैसे बैंक अकॉउन्ट से ब्लॉक कर दिए जाते है.
IPO अप्लाइ करना आसान है तो चलिए उसकी प्रोसेस को संमजते है .
how to apply for ipo in zerodha
IPO अप्लाइ करने के लिए आपको demat अकाउंट की जरूरत होती है. अगर आपने अभी तक डिमैट अकाउंट ओपन नहीं किया है तो आप हमारे हाउ टू ओपन डिमैट अकाउंट पेज पर जा सकते हैं.
वह आपको जीरोधा में डिमैट अकाउंट कैसे ओपन करते हैं उसकी पूरी जानकारी दी है.
IPO कैसे अप्लाई करें यह जानने के पहले आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए यह हम जानेंगे ताकि आपको नुकसान होने के ओर रिस्क कम हो.
IPO अप्लाइ करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान
जब भी कोई कंपनी का आईपीओ आता है तो उस कम्पनी का बिसनेस मोडेल क्या है ये जानना बहोत जरूरी है.
अगर आप IPO अप्लाइ कर रहे है तो आप लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाइ कर रहे है या फिर लॉंग टर्म के लिए ये डिसाइड करे. कंपनी का प्रॉफ़िट ओर लॉस स्टैट्मन्ट पढे.
अगर आप रीटेल कटोगोरी से अप्लाइ कर रहे हो तो उसका रीटेल कैटगिरी का कोटा चेक करले. उसीके साथ आप ग्रे मार्केट पप्रीमियम का भी अंदाज ले सकते हो.
सबसे पहले तो ipo क्या date क्या है वो जानना जरुरी है. जब ipo open होते है तब वो apply करणे का टाइम और date निश्चित होता है. IPO ज्यादातर 3 से 5 दिनो के लिये ipo open होते है. और उस्का टाइम मार्केट hour यांनी 10 बजे से लेकर 5 बजे तक होता है.
हम zerodha के प्लेटफॉर्म में IPO कैसे अप्लाइ करते है वो समझेंगे
सबसे पहले हुमे अपने Zerodha के अँप को open करना है. उसमे आपको Bid सेकशन मे जाना है.
नोट:- उपर दि गयी फोटो सिर्फ आपको समझे इसलिये दि गयी है आपको किसी भी प्रकार से बाइ कारने कि सलाह नाही दि जाती.
उपर आपको जो भी ipo खुले है वहा apply का ऑपशन दिखाई देगा.आपको जिस ipo में इन्व्हेस्ट करणा है वहा apply पर क्लिक करणा होगा.apply पर click करणे के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा.
ये sme कॅटोगीरी का ipo है यहा liquidity कि कमी रेहती है और रिस्क ज्यादा राहते है उसीके साथ इसकी quantity और अमाऊंट भी ज्यादा लागती है. ज्यादातार रिटेल इन्व्हेस्टर Book बिल्डिंग ipo apply करणार पसंद करते है. जिनकी quantity और अमाऊंट 15000 के आस पास होती है प्रेम उन्मे liquidity भी अच्छी होती है.
उपर IPO के स्टेटस को समजते है
Offer start – ipo open होणे का पहला दिन
Offer End- Ipo apply करणे का आखरी दिन
Allotment – ईस दीन आप आपणा ipo allot हुआ है कि नाही इसकी जाणकारी ले सकते हो.ज्यादातार उसके दुसरे दीन यांनी 12 बजे के बाद आप उसको ipo registrar के वेबसाईट पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हो
Refund initiation – अगर आपको किसी कारण ipo allot नाही होता तो आपका पैसा ईस दीन बँक द्वारा अनब्लॉक कर दिया जाता है.
Demat Transfer – ईस दीन आपको allot हुए Ipo के शेयर्स आपके Demat account मे आते है.
Listing – ईस दीन आप allot हुए शेयर्स को बेच सकते हो. और आपको फ्रेश शेयर्स लेणे हो तो भी आप खरीद सकते हो.
Mandate end – ये Mandate req का आखरी दीन होता है
इसके बाद आपको Apply पर click करणा होता है.
यहा आपको जिस भी upi से आप payment करणे वाले हो वो Upi id डालना होता है. नीचे आपको verify करणे का ऑपशन मीलता है वागा से आप verify कर सकते हो.
उसके बाद bid qty ये बाय default जैस है वैसे राहणे देणी है. अगर आपको और ज्यादा लॉट लेने हो तो आप add पर click करके उसे बाडा सकते हो.
यहा price फिक्स है अगर आपको cut off price का ऑपशन milta है तो आप उसे सिलेक्ट करना पडता है.जिसे कि आपको ipo मिलने के चानसेस बाढ जाते है.
नीचे आपको अमाऊंट दिखती है ये sme ipo है इसलिये यहा अमाऊंट ज्यादा दिखा राहो है नॉर्मल book बिल्डिंग ipo कि amount 14 से 15 हजार के बीच होती है.
इसलिये घाबराणे कि जरुररत नाही ये सिर्फ अपको जो ipo खुळा है उसका डेमो (उदाहरणं) देणे के लिये दिखाया है.
उसके बाद आपको Submit पर click कर देना है.
ध्यान रहे कि आपको 10 से 5 बजे के बीच ही submit करना है जिसे कि आपको payment करणे मे कुछ प्रॉब्लेम ना आये. उसके बाद अपने Upi app पर जाके payment करणार है.
Ipo apply होणे के बाद आपको वो Applied सेकशन मे स्टेटस दिखायेगा.और आपके बँक अकॉउंट से वो रकम ब्लॉक कर दि जायेगी.
जबतक allotment स्टेटस नाही आता तब तक ये amount ब्लॉक रहेगी. Ipo मिलने पर deduct होगी अगर आपको ipo नाही मिला तो ये आपके अकाउंट से realise हो जायेगी.
Conclusion:- आशा करता हूं कि आपको जाणकारी समज आहे गई होगी.नीचे कुछ प्रश्न ओर उसके जवाब है जो की आपकी समस्या का समाधान करेंगे उसीके साथ अगर आपको ओर कोई जानकारी चाहिए होगी तो आप मुजे कान्टैक्ट us सेक्शन में जाकर मेल कर सकते हो धन्यवाद
FAQ
अगर IPO का पैसा वापस नहीं मिले तो क्या करे ?
Ans:- इसके लिए आपको रेजिस्ट्रार के ईमेल पते पर आप अपनी कम्प्लैन्ट कर सकते हूँ उसी के साथ आप अपने ब्रोकर से कान्टैक्ट कर सकते हो।
रेजिस्ट्रार क्या होता है ?
Ans :- Ipo के ऐप्लकैशन ओर उनके पेमेंट से लेकर शेयर अलॉटमेंट की जीमेदारी रेजिस्ट्रार की होती है.
Ipo मिला है या नहीं ये कहा ओर कैसे चेक करे ?
Ans :- हर एक ipo का एक रेजिस्ट्रार वेबसाईट होता है वहा आप अपना प्यान कार्ड नंबर डालके स्टैटस चेक कर सकते हो