Difference between technical and fundamental analysis



बहोत लोगों को ये बात समजने में दिक्कत होती है. की  technical and fundamental analysis दो अलग अलग है.

तो आज हम Difference between technical and fundamental analysis के बारे में जानेंगे. 

Difference between technical and fundamental analysis

Difference between technical and fundamental analysis

Technical ओर Fundamental analysis का उपयोग शेयर मार्केट में करना बहोत ही महत्वपूर्ण होता है. इसीसे ही एक Trader ओर Investor Stock Market में कब खरीदना है ओर कब बेचना है इसका अंदाजा लगाते है। नए लोग या पुराने लोग हो  इसकी जानकारी लेना बहोत ही जरूरी होता है तो हम इसे विस्तार से जानते है। 

Technical Analysis kya hota hai ?

Technical Analysis का उपयोग ज्यादातर ट्रैडिंग के लिए या फिर कम अवधि में होने वाले मूवमेंट के लिये किया जाता है.technical analysis को आप मौसम के अनुमान से समझ सकते हो. जैसे मौसम विभाग आने वाले दिनों में होने वाले बारिश की जानकारी कुछ बातों को ध्यान मे रखकर उसका स्टडी करके देता है।

उसी प्रकार एक ट्रैडर या इन्वेस्टर शॉर्ट टर्म में होने वाले उतार चढ़ाव के बारे में अंदाज लगाने के लिए technical analysys का उपयोग करता है. उसके लिए वो उस stock ya market के पुराने Price, चार्ट पैटर्न ओर candel स्टिक पैटर्न का Use करके करते है.

जिस प्रकार मौसम विभाग वाले आने वाले 6 महीने मे क्या होगा उसका अंदाज नहीं लगा सकते उसी प्रकार technical analysis में भी आने  कुछ दिनों का ही अंदाज लगा सकते है। क्योंकि इनके candel ओर चार्ट हर वक्त चेंज होते है उसी के आधार पर trader अपने decision को उस हिसाब से चेंज करते है. 

Technical Analysis के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है ?

Chart Pattern:- 

चार्ट पेटर्न इसमें तीन प्रकार के चार्ट पेटर्न होते हैं

1 line Chart pattern

2 Bar Chart

3 candlestick Chart Pattern

Market Ka Trend

Technical Analysis  करने के लिए मार्केट का ट्रेंड भी बहुत महत्वपूर्ण चीज है मार्केट में तीन प्रकार की ट्रेन होते हैं

1 Uptrend

2 Downtrend

3 Consolidation

Support or Resistance

 सपोर्ट और रजिस्टेंस का भी use  करके टेक्निकल एनालिसिस किया जाता है. उसके लिए आपको अच्छे से ट्रेंड लाइन के सहायता से support or resistance drow करने होते है 

Breakout ओर Breakdown


support or resistance के साथ जो ट्रेंड लाइन होते है उन्हे तोड़ने वाले shares को हम ब्रैकाउट ओर ब्रैक्डाउन कहते है टेक्निकल अनालीसीस में इसकी भी सहायता ली जाती है .

इसिके साथ अन्य टेक्निकल टूल्स ओर indicators होते है जिनका उपयोग करके technical अनालीसीस किया जाता है.जैसे की Rsi,Moving Average, Price Action इत्यादि का उपयोग किया जाता है।

बिना Technical Analysis किए मार्केट मे trade करना यानि बिना break के गाड़ी चलाने जैसा है . यानि वो गाड़ी का accident होना निश्चित है। इसलिए Technical Analysis का knwoledge लिए बिना Stock Market में निवेश या trading करना गलत है ये आपको भारी नुकसान दे सकता है।

Fundamental Analysis

जिस प्रकार Technical Analysis में शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए analysis किया जाता है उसके उलटा Fundamental Analysis मे long term के लिए analysis किया जाता है.

Fundamental Analysis का उपयोग ज्यादातर निवेशक करते है. ट्रैडिंग के लिए fundamental analysis की आवश्यकता नहीं होती। इसका उपयोग केवल लंबी अवधि में निवेश करने हेतु होता है ।

Fundamental Analysis में देखे जाने वाले बाते

Balance Sheet

इसमे की तरह के फैक्टर होते है जैसे की comapany की कर्ज की स्थिति क्या है । कंपनी का प्रॉफ़िट लॉस स्टैट्मन्ट क्या है। कंपनी में बड़े निवेशक कोन कोन है उसीके साथ कंपनी के पास कितनी संपती ही जो की उसका कर्ज बढ़ने पर उसे बेचके वो कर्ज मुक्त हो सके।

उसीके अलावा कंपनी का मार्केट कैपिटल कितना है ओर कंपनी के टोटल shares कितने इन सभी ककी जानकारी आपको बैलन्स शीट में मिलती है. बैलन्स शीट के मदत से हम बहोत सी जानकारी जान सकते है इसलिए Fundamental Analysis में इसका बहोत बाद सहयोग होता है ।

Compitator ओर sector

इसमे कंपनी कॉनसे सेक्टर से है ओर उस सेक्टर में कंपनी का compitator कोन है इसससे company का performence जाच सकते है

Company Buisness

क्या कंपनी का बिजनेस मोडेल कैसा है ओर आने वाले कुछ साल में इसका कंपनी के प्रॉफ़िट ओर सेल मे कैसा प्रभाव पड़ेगा इन बातों पर भी ध्यान दिया जाता है

उसीके साथ बहोत सी बाते है जैसे की pe ratio,Book Value,Eps, इन सभी को अच्छे से जानकार फिर share में निवेश करना होता है. ईस प्रकार हमे Quality शेयर का कुणाव करने के लिए Fundamental Analysisकी आवश्यकता होती है

conclusion

शॉर्ट टर्म ओर काम अवधि में निवेश या ट्रैडिंग हेतु हमे Technical Analysis की जरूरत होती है. ओर लंबे समय के लिए यानि निवेश के लिए हमे Fundamental Analysis करना होता है.

FAQ

क्या Technical अनैलिसिस ओर fundamental अनैलिसिस इतना जरूरी क्यूँ है

Technical ओर fundamental anaylysis सिख जाने पर आप शेयर मार्केट का आधे से ज्यादा ज्ञान सिख जाते हो . इसलिए ये सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है.

Leave a Comment