Zerodha Interface (Functions) ,Trading Account Interface
Zerodha इंडिया का डिस्काउंट ब्रोकर है जो की ट्रैडिंग ओर Demat अकाउंट की सुविधा देता है।
Zerodha में अकाउंट ओपनिंग चारजेस
अगर आप Commudity ऑप्शन सिलेक्ट करते हो तो 300+Gst
without Commudity 200+Gst
Zerodha ऐन्यूअल maintainance Charges
अगर आप Commudity ऑप्शन सिलेक्ट करते हो तो 300+Gst
without Commudity 200+Gst
Zerodha mein pehli baar login kaise kare
Zerodha mein pehli baar login kaise kare जब आप पहली बार zerodha में अकाउंट ओपन करते हो तो आपको 24 से 48 घंटों में ईमेल पते पर एक मेल आता है.
उस मेल में आपको एक UNIQ id मिलता है जो की आपका यूजर अकाउंट का नाम होता है वो मिलने के बाद आपको अपने मोबाईल के प्ले स्टोर में जाना है. वहा आपको Zerodha Kite सर्च करना है.
ओर KIte एप को download कर लेना है एप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको अपना यूजर ID डालना है. यूजर ID डालने के बाद आपको अपना पासवर्ड सेट करना है. पासवर्ड सेट होने के बाद आप अपना फिंगगर्प्रिन्ट भी ऐड कर सकते हो
आज हम zerodha aap के इंटरफेस की कुछ बेसिक बाते समजने वाले है. जो की नए लोगों को उसे करने में आसानी हो.
तो दोस्तों आपका demat अकाउंट ओपन होने के बाद आपको लगने वाले कुछ बेसिक बाते आपको उसके बारे में मालूम होनी चाहिए
सबसे पहेले आपको Zerodha में लॉगिंग ओर पासवर्ड के साथ लॉगिन कर लेना है .
एप ओपन होने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा. इसमें आप बाइ डिफ़ॉल्ट वाWatchlist का इंटरफेस आपको दिखेगा.
Watchlist
Zerodha ke इस Watchlist सेक्शन में जो पहला ऍरो है है वह आप Watchlistका नाम आपने हिसाब से बदल सकते है.जो दुसरा एरो है वहा आप अपने हिसाब से शेयर्स या इंडेक्स जैसे निफ्टी बँक निफ्टी जैसे इंडेक्स को ऍड कर सकते हो नीचे आप ऍड किये हूंये इंडेक्स देख सकते हो उसी तऱहा आप कुछ स्पेसिफिक शेयर्स का नाम सर्च करके उसको एड कर सकते हो.
आप एक वाचलीस्ट में 100 शेयर्स ऍड कर सकते हो.ऐसे आपको 7 वाचलीस्ट मिलते है.
सबसे निचे वाला एरो आपको आप किस सेकशन में हो ये इंडिकेट करता है.
Order
उसके बाद Zerodha ke Order सेकशन है. जब भी आप किसी शेयर को खरीदते है तो वो Order सेकशन में जाता है. Order सेकशन में open और exicute सेकशन में आपके शेयर्स का स्टेटस दिखता है अगर वो शेयर अपने खरीदा है ओर वो आपको मिल गया तो exicute सेक्शन में जाता है वो ओपन यानि पेंडिंग में रहता है.
नोट :- ऊपर दिए गए holdings का फोटो सिर्फ आपके जानकारी के लिए दिखाया है इसमें किसी भी प्रकार की खरीदी ओर बिक्री की सलाह नहीं दी जाती. इसे सिर्फ एक डेमो के लिए दिखाया जा रहा है ताकि आप अछेसे समाज सके.
Portfolio
अब हम Zerodha ke Portfolio सेक्शन के बारे में जानेंगे. ईस सेक्शन में दो इंटरफेस होते है 1 Holding ओर दूसरा Position. जब आप इंट्रा डे ट्रैड लेते हो यानि कोई शेयर लेते हो तो वो Portfolio सेक्शन के Position में आप को दिखाई देता है.
अगर आपको वो शेयर उसी दिन बेचना होगा तो आपको Position में जाके उसे exit यानि सेल करना पड़ेगा. अगर वही शेयर आपने लॉंग टर्म के नजारिएसे लिया होगा तो भी वो आपको position में दिखाएगा ओर अगले दिन वो आपके Holding categiory में या जाएगा.
उसी तरह जो भी शेयर हम लंबे समय के लिए होल्ड करते है वो आपको Holding में दिखाई देते है. आप ऊपर Holdings देख सकते हो. उसीके साथ नीचे इंवेसटेड राशि ओर उसपे current यानि अभी कितना टोटल राशि उसका बन चुका है वो दिखाई देगा. ओर नीचे देखोगे तो आपको शेयर्स के बारेमें ओर डीटेल में जानकारी मिलेगी जैसे की
QNTY :- 14 आपने कितने शेयर्स खरीदे है ओर नीचे कंपनी का नाम
AVG:- 160.30 यानि आपकी खरीदारी कितने में की है ( ये एक शेयर्स की परिसे है )
Invested :- 2244.25 यानि आपने कुल मिलाके कितनि रकम लगाई है
LTP:- 170.75 मतलब अभी इसका रेट कितना चल रहा है
(+5.85%) :- आज दिन भर में ये कितने पर्सेन्ट बढा ये दर्शाता है
+146.25 :- कुल मिलाके इसमें कितना प्रॉफ़िट हो रहा है
+6.52% :- कुल मिलाके इसमें कितना प्रॉफ़िट हो रहा है वो पर्सेन्टेज में
Days P&L :- पूरे दिन भर में आपकी राशि में कितने की बढ़ोतरी हुई ये दर्शाता है
ईस प्रकार आप अपने होल्डिंग्स के शेयर्स की जानकारी ले सकते हो.
अब हम Bids सेक्शन के बारे में जानेंगे ईस सेक्शन में आपको 3 category मिलती है.
1)Auction 2) IPO 3) Gov. security
1)Auction :- ये वाला सेक्शन में ऑक्शन वाले शेयर्स एक सीमित समय के वक्त बेच सकते है.
2) IPO :- ईस सेक्शन में ongoing यानि आभी जो आईपीओ खुले है उसकी जानकारी मिलती है. उसीके साथ यह से आप आईपीओ अप्लाइ करना होगा तो यह से अप्लाइ कर सकते है.
ओर Applied वाले कैटगिरी में आप जो आईपीओ आपने अप्लाइ किए है उनकी जानकारी यह से प्राप्त कर सकते है.
3) Gov. security :- इसमें आप gov सिक्युरिटी को अप्लाइ कर सकते है.
इसिके साथ जो आखरी वाला सेक्शन होता है वो आपके पर्सनल इनफार्मेशन के बारे में होता है . अगर आपको कोई फंड add करना या विथ्ड्रॉ यानि निकालना होगा तो भी आपको ईस सेक्शन की जरूरत पडती है.
आशा करता हु दोस्तों आपको जो महत्वपूर्ण जानकारी जो की नए लोगों को लगती है वो अच्छे से समज आई होगी.