Demat (डिमैट) ओर Trading (ट्रैडिंग) अकाउंट क्या होता है?
Demat Account Kya Hota Hai डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में बहुत लोगों का कन्फ्यूजन होता है यह सवाल बहुत सिंपल भी है और कॉम्प्लिकेटेड भी है इसलिए हमने इसे अपने तरीके से कुछ आसान भाषा का इस्तेमाल करके और उदाहरणों का इस्तेमाल करके समझाने की कोशिश की है जिसके वजह से हर किसी को सिंपल तरीके से समझ में आ सके तो दोस्तों चलिए जानते हैं.
Demat Account Kya Hota Hai
जब Stock Market की शुरुआत हुई उस टाइम शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ता था वह फॉर्म हमें स्टॉक ब्रोकर को देना पड़ता था, वह फॉर्म स्टॉक ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज को प्रोवाइड करता था, तो उसके बदले में हमें शेर के स्वरूप में एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता था , ताकि यह पता चल सके कि इसके हकदार आप है. इस प्रक्रिया को बहुत लंबा टाइम लगता था, और इसमें वह सर्टिफिकेट खो जाने का डर भी रहता था
जब से इंडिया में डिजिटलाइजेशन हुआ तब से यही चीज ऑनलाइन तरीके से होगयी. हमें वही सर्टिफिकेट संभालने की सुविधा Demat Account ने दी. इसके वजह से यह प्रक्रिया काफी आसान हो गई और जो कागज खोने का डर था वह भी कम हो गया. क्योंकि अभी वह इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्टोर होता है उसे ही हम Demat अकाउंट ऐसे कहते हैं.
और हम जिस प्लेटफार्म से शेयर खरीदते और बेचते हैं उसको हम ट्रेडिंग अकाउंट कहते हैं .
इसका मतलब हम ट्रेडिंग अकाउंट से तो शेयर खरीद और बेच सकते हैं लेकिन वह शेर को हमें लंम्बे समय के लिए रखना होगा तो हमें Demat अकाउंट की जरूरत पड़ती है.
इससे आपको यह बात समझ में आ गई होगी कि जिस एप्स के जरिये आप शेयर बेचते और खरीदते हैं उसको ट्रेडिंग अकाउंट कहते हैं और जिस प्लेटफार्म में वो शेयर स्टोर होते हैं या उसको खरीदने का प्रूफ स्टोर होता है उसे हम Demat अकाउंट कहते हैं.
Demat खाता एक इलेक्ट्रॉनिक खाता होता है जिसमें आपके स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, एटीएफ (ETFs), और अन्य वित्तीय संपत्तियाँ इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखी जाती हैं। इसका मतलब है कि आपको अब भौगोलिक प्रमाणपत्रों की जरुरत नहीं होती, और आप आसानी से वित्तीय बाजार में व्यापार कर सकते हैं. इसे डेमेटेरियलाइज्ड खाते के नाम से भी जाना जाता है
चलिए इसे एक एक्झाम्पल द्वारा समज़ते है
मान लीजे कि आपने xyz कंपनी के शेयर 100 रुपये भाव से खरीदने की आर्डर डाली
और मैंने वही शेयर बेचने के लिए आर्डर डाली तो मेरे पास जो शेयर थे वो उसके डीमैट खाते से आप के खाते में आएंगे और जो पैसे थे वो मेरे ट्रेडिंग अकॉउंट में आएंगे और आपके के ट्रेडिंग अप्प्स में जो शेयर आएंगे उसके लिए T + २ days लिखा होंगे यानी वो शेयर Demat अकाउंट में ट्रांसफर होने के लिए २ दिन का समय चाहिए होता है २ दिन होने के बाद उसकी प्रोसेस पूरी होजायेगी और उसपे आपका मालिकाना हक़ होगा
नोट :- उपरोक्त जानकारी में मेरे जगह पे कोई भी व्यक्ति हो सकता है ये फिक्स नहीं है की मेरे द्वारा भेजे गए शेयर ही आपको मिलेंगे।
सेबी के नए नियम के अनुसार अब इस प्रोसेस को करने के लिए अभी १ ही दिन का समय लगता है ये नियम अभी धीरे धीरे करके सभी शेयर्स के लिए जारी हो रहा है सेबी टाइम टाइम पर नए अपडेट लती रहती है सेबी के बारे में हम बादमे विस्तार से जानेंगे ही
अभी के टाइम पे बहोत सारे ऐसे ब्रोकर है जो आपको ट्रेडिंग और Dematअकॉउंट साथ में ही खुलने की सुविधा देते है यानी अपको ट्रेडिंग अकॉउंट Demat अकाउंट खोलने के लिए अलग से कुछ नहीं करना पड़ता.
सिर्फ जरूरत है अच्छा ब्रोकर चुनने की क्योंकि हमारा पैसा उस ब्रोकर के हवाले रहता है इसलिए ब्रोकर चुनते वक्त ट्रस्टेड और रेपुटेड ब्रोकर के साथ ही अपना Demat और ट्रेडिंग अकाउंट बनवाएं हमारे सिक्योरिटी के लिए सेबी ने बहुत सारे ऑथेंटिकेशन और पासवर्ड प्रोटक्शन दिए हैं जो हमें बिना ओटीपी के शेयर बेचने की अनुमति नहीं देता .
Demat Account Kaha Khole
Demat Account कहा खोलना जरूरी है ये बहोत जरूरी ओर नए लोगों को कन्फ्यूज़ करने वाली चीज है क्योंकि आपको आगे जाके इसमें परेशानी नया हो इसलिए सब नेगटिव ओर पाज़िटिव बाते देख कर ही Demat अकाउंट ओपन करे.
ईसलीये कुछ छीजे आपको अपने ब्रोकर में देखनी चाहिए जैसे की
सबसे पहले तो जय आप Demat खाता खोल रहे है वो ब्रोकर reputed होना चाहिए
उसका यूजर इंटरफेस कैसा है यानि संमजने में आसान है या complicated है
आप जिस ब्रोकर के साथ जुड़ रहे हूँ वो कितने साल से है उसके प्रति लोगों का Trust कैसा है
उसके Anual Maintanance चार्ज कैसे है
जिस aap से आप ट्रैडिंग ओर investing करोगे उसका speed कैसा है।
उसमें पर्याप्त इंडिकेटर्स है या नहीं लोगों का उसके प्रति क्या अनुभव है इन सब चीजों को देख कर आप अपना
डिसिजन ले सकते हो।
अगर आपने अभितक Demat अकाउंट नहीं खोला या फिर कैसे खोलते है ये जानना चाहते हो तो आप हमारे How To Open Demat Account पेज को विज़िट कर सकते हो
Demat Account Ke liye Lagane wale Documents
Deamt Account ओपन करने के लिए लगने वाले डॉक्युमेंट्स ओर अन्य चीजों की सूची नीचे दी गई है
आधार लिंक बैंक अकाउंट जिसमे upi id यानि नेट बैंकिंग हो
बैंक का Cancel चेक या Passbook
Aadhar कार्ड ओर सबसे इम्पॉर्टन्ट PAN कार्ड
Scan किए गए Signature
अगर आप Future ऑप्शन में ट्रैड करना चाहते हो तो आपको इंकम प्रूफ अपलोड करना पड़ता है